Deoghar : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे। उनके प्रवास के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने के साथ-साथ बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, डीआईजी संथाल परगना अंबर लकड़ा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी सौरभ और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

वहीं, एयरपोर्ट के बाहर उनके आगमन पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Also Read : पेसा कानून को लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किया तीखा हमला


