ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे तस्करों को चतरा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, 7.5 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त

चतरा: ब्राउन शुगर की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध ब्राउन शुगर की खेप साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से करीब आठ लाख रुपए का 7.5 ग्राम ब्राउन शुगर, तस्करी का 5 हजार 960 रुपए नगद, विभिन्न कंपनियों के 4 मोबाइल फोन व तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश किमार ने बताया कि ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने शहर के महुआ चौक इलाके से सभी तस्करों को ब्राउन शुगर पीते और खरीद-बिक्री करते पकड़ा है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ और निशानदेही के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य तस्करों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है. चतरा पुलिस जल्द ही गिरोह के अन्य फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

एसडीपीओ ने बताया कि जिले के ही अलग अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं. तस्कर लंबे समय से शहर के अलग-अलग मोहल्लों में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे. इन तस्करों का निशाना अलग-अलग मोहल्लों में रहनेवाले छोटे-छोटे बच्चे हुआ करते थे. पहले इन बच्चों को नशे के जाल में फंसाते थे. जब वे नशे के एडिक्ट हो जाते, तो उन्हें ऊंचे दामों पर ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जाती थी.