विदेशों में सक्रिय 16 खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ चार्जशीट दायर

Joharlive Desk

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने विदेशों में सक्रिय 16 खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ ‘सिख फोर जस्टिस’ मामले में यहां विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए ने कहा कि इन सभी पर ‘रेफरंडम 2020’ के बैनर तले ‘खालिस्तान’ के लिए सोची समझी साजिश के तहत अभियान चलाने का आरोप है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि अलगाववादी संगठन सिख फोर जस्टिस ने मानवाधिकारों की वकालत के नाम पर यह संगठन बनाया और अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन तथा आस्ट्रेलिया जैसे देशों में इसके कार्यालय बनाए।

यह खालिस्तान का समर्थन करने वाले आतंकवादियों का प्रमुख संगठन है जो पाकिस्तान सहित विदेशी सरजमीं से काम करता है। यह संगठन सोशल मीडिया पर सक्रिय है तथा देश के खिलाफ धर्म तथा क्षेत्र के आधार पर देशद्रोह के अभियान चलाता है। आरोपियों में गुरपतवंत सिंह पन्नु, अवतार सिंह पन्नु, गुरप्रीत सिंह बागी, हरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह निज्जर और परमजीत सिंह आदि प्रमुख हैं। गुरपतवंत सिंह , हरदीप सिंह और परमजीत सिंह को पहले से ही गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया जा चुका है।