ईस्टर को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

रांची : ईसाई समुदाय का पर्व ईस्टर रविवार को मनाया जायेगा. इस दिन बड़ी संख्या में ईसाई अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह राजधानी के विभिन्न कब्रिस्तानों में इकट्ठा होते हैं. इससे सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है. इसे देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. वहीं, पूर्व निर्धारित नो एंट्री का समय यथावत रहेगा.

  • कांटाटोली चौक से बहू बाजार की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन, बस एवं बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
  • कांटाटोली चौक से डंगराटोली होते हुए सर्जना चौक की ओर जाने वाली बसें, मालवाहक वाहन एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च की रात्रि 9:00 बजे से 31 मार्च की सुबह 9:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  • सर्जना चौक से मिशन चौक होते हुए डंगराटोली एवं कांटाटोली चौक की ओर जाने वाली बसों, मालवाहक वाहनों एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च की रात्रि 9:00 बजे से 31 मार्च की सुबह 9:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  • खेलगांव चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाली बसें, मालवाहक वाहन एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च की सुबह 3:00 बजे से 9:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
  • 31 मार्च को सुबह 3:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले मालवाहक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
  • मुंडा चौक (सिरमटोली चौक) से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाली बसों, मालवाहक वाहनों एवं अन्य बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह 3:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.

ये भी पढ़ें : एसएसपी का नक्सल प्रभावित टुंडी क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील