इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर रांची ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन मार्गों पर जाने से बचें

रांची : कल से शुरू हो रहे इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर प्रशासन ने कुछ रूटों का बदलाव किया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार…

1.जमशेदपुर / सरायकेला/चाईबासा/खूंटी /सिमडेगा इन जगहों से आने वाली वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखण्ड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) धुर्वा गोलचक्कर-संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग कर सकते है.

2. कोडरमा / हजारीबाग / गिरिडीह / रामगढ़ / बोकारो / धनबाद/लोहरदगा / गुमला/ पलामू / गढ़वा / लातेहार / चतरा इन जगहों से आने वाली वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड स्थित पार्किंग में जा सकते हैं अथवा नयासराय मोड रिंग रोड-सैम्बो धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान पार्किंग में भी जा सकते है.

  • वी०आई०पी० वाहन पास :- वी०आई०पी० पासयुक्त सभी वाहन शहीद मैदान, मौसीबाडी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम नार्थ गेट के बगल वाले वी०आई०पी० प्रवेश मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे.
  • लाल पासयुक्त वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.
  • मीडिया पास – मीडिया पासयुक्त सभी वाहन धुर्वा गोलचक्कर / धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.

सामान्य वाहन पार्किंग

– संत थॉमस स्कूल के पास .

– प्रभात तारा मैदान .

-मियां मार्केट तीन मुहाना के पास.

-सखुआ बागान के पास .

-जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग .

– धुर्वा गोलचक्कर मैदान

-तिरिल मोड़ पार्किंग .

इन वैकेल्पिक मार्गों का करे उपयोग

  • रातु, माण्डर, चान्हो क्षेत्र जाने हेतु – पार्किंग स्थल से तिरिल – कुटे – नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य क्षेत्र तक जा सकते है.
  • नगड़ी, इंटकी, बेडो क्षेत्र जाने हेतु पार्किंग स्थल से तिरिल – कुटे नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर से नगड़ी होकर ईटकी, बेडो क्षेत्र जा सकते है.
  • काके, पिठौरिया, ओरमांझी क्षेत्र जाने हेतु – पार्किंग स्थल से नयासराय होत हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते है.
  • नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, गुरी क्षेत्र जाने हेतु -पार्किंग स्थल से झारखण्ड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकते है.

इसे भी पढ़ें: परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामलों को 25 फरवरी तक निष्पादन करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश