Arrah : चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े अपराधियों और पुलिस के बीच आरा जिले में मंगलवार को एक जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो शॉर्प शूटरों को गोली लगी है, जिन्हें जख्मी अवस्था में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल दो अपराधियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। इसी दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच आमना-सामना हो गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में दो अपराधी जख्मी हो गए। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जख्मी शॉर्प शूटरों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में एक अहम मोड़ मानी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
Also Read : तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को मारी टक्कर, छह लोग गंभीर रूप से घायल
Also Read : IAS डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, JDU की टिकट पर नवादा से लड़ सकते हैं चुनाव
Also Read : Breaking: भारत के उपराष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा…