Ranchi : राजधानी के कांके प्रखंड के नगड़ी इलाके में प्रस्तावित रिम्स-2 (RIMS-2) की जमीन को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत खेत में हल चलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के जुटने की संभावना है।
प्रशासन अलर्ट, भारी सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नगड़ी और आसपास के क्षेत्रों में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गई है। पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने 15 जगहों पर BDO और CO स्तर के अधिकारी, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की है। इसके अलावा, बिरसा मुंडा स्टेडियम और प्लस-2 हाई स्कूल कांके को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
रैयतों की नाराजगी, आंदोलन को मिल रहा समर्थन
नगड़ी के ग्रामीणों और किसानों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जिस जमीन का कब्जा सरकार ने सालों पहले लिया, वहां अब तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में उनका कहना है कि जमीन पर अब भी उनका अधिकार है, और वे खेती करते रहेंगे।
इस विरोध की कमान “नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति” ने संभाली है। समिति की ओर से आस-पास के गांवों के किसानों को इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
क्यों हो रहा है विरोध?
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के बाद भी विकास कार्य नहीं हुआ। लेकिन हाल ही में प्रशासन ने जमीन की घेराबंदी कर किसानों को खेती से रोकना शुरू कर दिया, जिससे लोगों में गुस्सा है।