चैनपुर डबल मर्डर: बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुआ था विवाद, तीन आरोपी गिरफ्तार

पलामू: बीते 27 मार्च को चैनपुर थाना अंतर्गत शाहपुर के पास एक घर के सामने दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में सन्हा दर्ज कराते हुए प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया एवं निर्देशानुसार थाना पर उपस्थित पदाधिकारी एवं बल को सूचना से अवगत कराते हुए आवश्यक कारवाई हेतु पुलिस अधीक्षक पलामू एसडीपीओ सदर पलामू, पुनि शहर अंचल, पुनि सह थाना प्रभारी शहर थाना, थाना प्रभारी चैनपुर थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था. मृतकों की पहचान राजमोहन पोलू और राकेश दास के रूप में हुई थी. वहीं मौके से पुलिस अधीक्षक, पलामू द्वारा का टूटा हुआ अग्र भाग (बैरल और मैगजीन सहित) मिला था. जिसका टूटा हुआ कुछ भाग को घटनास्थल से जब्त किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर 48 घंटों के अन्दर काण्ड का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया एवं उक्त दोनों व्यक्तियों की हत्या करने में प्रयुक्त राइफ भी बरामद किया. अभियुक्तों की निशानदेही पर बाकी के टूटे हुए भाग को बरामद कर लिया गया.

बात बात पे देता था धमकी

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल चंद्रवंशी (21 वर्ष), रवि चदवशी उर्फ रवि राम (27 वर्ष) और. विशाल कुमार (20) के क्रम में अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि राजमोहन पोलू एवं बिजली मिस्त्री राकेश दास उम्र अभियुक्त और उसके परिवार को डराते-धमकाते रहता था और बात-बात पर अपना राइफल तान देता था. घटना के दिन भी बिजली का तार जोड़ने को लेकर अभियुक्तों और राजमोहन पोलू के बीच विवाद शुरू हो गया था, इसी क्रम में राजमोहन पोलू ने अभियुक्तों पर अपना राइफल तान दिया था और राहुल चंद्रवंशी ने देशी कट्टा राजमोहन पोलू पर तान कर चला दिया पर मिसफायर हो गया. इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी क्रम में राहुल चंद्रवंशी ने राजमोहन पोलू से राइफल छिनकर उसी राइफल के बट से राजमोहन पोलू के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे राजमोहन पोलू जमीन पर गिर गया. बीच-बचाव करने आये बिजली मिस्त्री राकेश दास के सिर पर भी उसी राइफल के बट से जोरदार प्रहार करे दिया जिसमे राइफल टूट गया, और राकेश दास लड़खडाते हुए कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद वे तीनों फिर से राजमोहन पोलू के पास आये और उसी टूटे राइफल के दुसरे हिस्से, बोल्ट और बांस का डंडा से लगातार प्रहार करने लगे. जिसमे कुछ देर बाद उक्त दोनों को मरा समझकर तीनों अभियुक्त घटनास्थल से भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार, भाग और कपड़ा को अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है.