Khunti : खूंटी जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष और कांग्रेस के जिला महासचिव सयूम अंसारी ने केंद्र सरकार से वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ एक्ट 1995 में मुस्लिम समुदाय के जानकारों से सलाह लिए बिना और जरूरी सुझावों को शामिल किए बिना कानून में बदलाव किया, जो मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए सयूम अंसारी ने कहा कि देश और झारखंड में वक्फ की संपत्तियों में मस्जिदें, मदरसे, ईदगाह, कब्रिस्तान, मजार, खानकाह, मकबरे और मुसाफिरखाने के अलावा कई दुकानें और मकान शामिल हैं। ये सारी संपत्तियां मुसलमानों के पूर्वजों द्वारा अपनी निजी जमीन को इस्लामी परंपरा के अनुसार वक्फ कर स्थापित की गई हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि मुस्लिम समुदाय की भावनाओं और अधिकारों का सम्मान करते हुए वक्फ कानून को तुरंत वापस लिया जाए।