Johar Live Desk : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं को और पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट्स का डिजिटल मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए ऐसी एजेंसियों का चयन किया जाएगा जिनके पास पहले से इस तरह के काम का अनुभव हो।
CBSE की गवर्निंग बॉडी की बैठक में यह फैसला लिया गया। शुरुआत में कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। सफल होने पर इसे सभी विषयों में लागू किया जाएगा।
डिजिटल मूल्यांकन से मूल्यांकन प्रक्रिया तेज और अधिक सटीक होगी। बोर्ड के अनुसार, इस प्रक्रिया पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है।
इसके साथ ही CBSE ने 2026-27 सत्र से 9वीं कक्षा में ‘ओपन-बुक’ परीक्षा लागू करने की भी घोषणा की है। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत किया जा रहा है ताकि छात्रों की सोच और समझ को परखा जा सके। मैथ्स, साइंस और सामाजिक विज्ञान में यह नई प्रणाली लागू होगी।
Also Read : हिंदपीढ़ी में साहिल की गोली मा’रकर ह’त्या, जेल में हुआ विवाद बना म’र्डर का कारण
Also Read : ‘वोट चोरी’ पर राहुल गांधी का डिजिटल वार, कांग्रेस ने लॉन्च किया नया वेब पेज
Also Read : सीएम हेमंत सोरेन ने 50वें जन्मदिन पर किया भावुक पोस्ट, लिखा- आज बाबा बहुत याद आ रहे हैं