झारखण्ड में होगी जाति आधारित जनगणना, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दी मंजूरी

रांची : झारखंड में जाति आधारित जनगणना होगी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इसकी मंजूरी दे दी है. जातीय जनगणना का कार्य कार्मिक विभाग के जिम्मे होगा. राज्य कार्यपालिका नियमावली में जनगणना का काम भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग को आवंटित है लेकिन, जाति आधारित जनगणना का काम कार्यपालिका नियमावली में किसी विभाग को आवंटित नहीं था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सरकार ने यह गतिरोध दूर कर लिया है. सरकार की मंजूरी के बाद अब कार्मिक विभाग जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव तैयार करेगा.