Vaishali : वैशाली जिला में आज यानी शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरैया गांव के पास एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे नहर में पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बेतरह जख्मी हैं। मृतकों की शिनाख्त निर्मला देवी (52), नीतू सिंह (36) और अस्तितु कुमारी (10) के तौर पर की गई है। जख्मियों में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह शामिल हैं, जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है। घटना रानीतालाब थाना क्षेत्र से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग वैशाली जिले के महुआ क्षेत्र के करिहो गांव के निवासी थे और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे। यह परिवार छत्तीसगढ़ से हाजीपुर जा रहा था, जहां एक शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम था। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम स्पॉट पर पहुंची। JCB की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है।
रानीतालाब थानेदार प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया, “सुबह-सुबह सूचना मिली कि सरैया गांव के पास एक कार नहर में गिर गई है। पुलिस, स्थानीय लोगों और JCB की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग जख्मी हैं। मामले की जांच की जा रही है।”
Also Read : वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में 12 लोगों दबे की आशंका