श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से हुई टक्कर, 3 की मौत और 10 घायल

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर आधी रात को श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत और 10 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार नवरात्रि के मौके पर उन्नाव से एक निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर मां विंध्यवासिनी देवी मिर्जापुर जा रही थी. तभी लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर प्रतापगढ़ के हथिगवां कोतवाली के फूलमती गांव के पास हादसा हो गया. श्रद्धालुओं की बस पलटने की सूचना पर कुंडा सर्किल की हथिगंवा, कुंडा, महेशगंज थाने की पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायलों को बस से निकालकर कुंडा सीएचसी भेजा गया. जहां उन्नाव के धाता की 12 वर्षीय संध्या (पुत्री रामनारायण), कृष्ण कुमार (50) और वासु लोधी (22) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया. मामले में SSP संजय राय ने बताया कि उन्नाव से विंध्याचल के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस दर्शन के लिए जा रही थी. इसी दौरानहथिगवां थाना क्षेत्र फूलमती पुलिया के पास एक अपोजिट साइड से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई.