Johar Live Desk : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा पेश किया है। पुराने ग्राहकों को चांदी का सिक्का जीतने का मौका मिलेगा। यह खास स्कीम सिर्फ 19 और 20 अक्टूबर के लिए लागू है। इसके तहत ग्राहकों को केवल 100 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा।
लकी ड्रॉ में चांदी के सिक्के
BSNL ने पुराने ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ योजना शुरू की है। 19 और 20 अक्टूबर को 100 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को रोजाना लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। हर दिन 10 भाग्यशाली ग्राहकों को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की।
कॉर्पोरेट और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष ऑफर
BSNL ने व्यावसायिक ग्राहकों के लिए भी खास कॉर्पोरेट ऑफर लॉन्च किया है। अगर कोई संस्थान कम से कम 10 नए पोस्टपेड कनेक्शन और एक FTTH (फाइबर टू द होम) कनेक्शन लेता है, तो उसे पहले महीने के बिल में छूट मिलेगी।

इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) के लिए ₹1812 का नया कनेक्शन प्लान शुरू किया गया है। इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी, रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 6 महीने का मुफ्त BITV प्रीमियम मनोरंजन पैक शामिल है।
Also Read : धान की बंपर पैदावार से झारखंड के किसान होंगे मालामाल, मिलरों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन