सदर हॉस्पिटल में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी, स्टेज-2 हुआ था डिटेक्ट

रांची : सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी में सुविधाएं तो बढ़ रही है. लेकिन कई ऐसी भी चीजें है जो अनदेखी के चक्कर में बर्बाद हो गई है. इसके बावजूद डॉक्टर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे है. वहीं इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिल रहा है. अब सदर हॉस्पिटल में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित महिला की सर्जरी की गई है. डॉ सुजीत कश्यप और डॉ अखिलेश झा स्टेज 2 से ग्रसित 55 वर्षीय महिला की सर्जरी की. अब महिला की स्थिति ठीक है. बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर आसपास में भी फैल चुका था. टीम में एनेस्थिसिया के डॉ विकास वल्लभ, डॉ नीरज कुमार के अलावा पूरी टीम शामिल थी. बता दें कि महिला रांची की रहने वाली है. जिसकी जांच करने पर पाया गया कि ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-2 तक पहुंच चुका है. इसके बाद सदर के डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी की योजना बनाई.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के स्पीकर चुने गए नंद किशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष बने तेजस्वी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद