BREAKING : ईडी ने कमलेश सिंह को लिया हिरासत में, कई अन्य के घरों में छापेमारी जारी

रांची : कोयला नगरी धनबाद में ईडी की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. ईडी की टीम गुरुवार सुबह से कार्रवाई कर रही हैं. पूरा मामला बालू कारोबार से जुड़ा हुआ हैं. बताया जाता है कि ईडी की टीम ने बालू कारोबारी कमलेश सिंह को हिरासत में लिया हैं. कमलेश सिंह के घर से ईडी की टीम को डायरी समेत पैसों से संबंधित लेन-देन के कई जानकारियां लिखित में मिली हैं. इस मामले में जोहार लाइव के संवाददाता ने ईडी के अधिकारी से पूछने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिए हैं. उन्होंने बात करने से फिलहाल इंकार कर दिया हैं. ईडी की टीम बालू कारोबारी सुरेंद्र जिंदल, पूंज सिंह और बबन सिंह के घर भी छापेमारी कर रही हैं. सभी के ठिकानों पर एक-एक कागजात को खंगाल रही हैं.

बालू कारोबारियों में ईडी की छापेमारी के बाद से मचा हडकंप

धनबाद में सुबह-सुबह ईडी की कार्रवाई के बाद से बालू कारोबारी और माफियाओं के बीच हडकंप मचा हुआ हैं. सभी की नजर ईडी की कार्रवाई पर हैं. पुलिस सुरक्षा के बीच ईडी की टीम बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. सूत्र बतातें है कि दीवाली से पूर्व कई बड़े कारोबारी और अधिकारियों के घर ईडी दस्तक दे सकती हैं.

 इसे भी पढ़ें: Jharkhand Health News : पलामू में बनेंगे 13 हेल्थ सब सेंटर, विभाग ने 7.21 करोड़ की दी स्वीकृति