Johar live desk: जम्मू में रुक-रुककर धमाकों की आवाज सुनी गई है, इससे लोग सहम गए हैं। वहीं जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट किया गया है।कई जगह सायरन भी बजे हैं।गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है, भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिकस रुक-रुककर धमाकों की आवाज सुनी गई है। वहीं जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट किया गया है। कई जगह सायरन भी बजे हैं।जानकारी के मुताबिक, सांबा कस्बे के आसपास गोले गिरने की खबर है। छंब क्षेत्र में सात से आठ धमाके हुए हैं। मढ़ मिश्रीवाला में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। फिलहाल मढ़ क्षेत्र में बिजली बंद कर दी गई है।
Also read: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मनाया जश्न, गुलाल लगाया, मिठाई खिलाई
Also read: आठ साल से अधूरा पुल कागजों में हो गया ‘चालू’, ग्रामीणों ने उठाये सवाल…
Also read: सऊदी अरब के विदेश मंत्री पहुँचे भारत, एस जयशंकर से की मुलाकात…जम्मू
Also read: लाल किले पर कब्जा मांग रही थी सुल्ताना बेगम, सुप्रीम कोर्ट क्या कहा जानिए…