Hazaribagh : झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुबरी नदी के किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार, शव केवल गंजी और जांघिया में था और उसे जलाने की कोशिश की गई थी। घटनास्थल से माचिस, मोबाइल फोन और एक नकली (कृत्रिम) जबड़ा भी बरामद किया गया है। शव पर जले हुए कपड़ों के निशान भी पाए गए हैं।

टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार, एसआई पवन कुमार और रामप्रवेश राय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के जिलों और थानों को भी जानकारी दी है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।
Also Read : चाईबासा में शिक्षकों से अवैध वसूली मामले में तीन शिक्षक निलंबित
Also Read : अरगोड़ा थानेदार ब्रमदेव और ओडी पदाधिकारी दिवाकर सस्पेंड, जोनल आईजी ने की कार्रवाई
Also Read : 71 की हुईं बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा, जानिए उनके करियर और निजी जीवन के कुछ खास किस्से