Johar Live Desk : पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को प्रत्यर्पित करने में बड़ी कामयाबी मिली है। उसे अबू धाबी, UAE से भारत लाया जा रहा है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पिंडी विदेश स्थित कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है। वह बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक घटनाओं और जबरन वसूली जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।
प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया
डीजीपी यादव ने बताया कि बटाला पुलिस की ओर से अनुरोधित रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) पर तेजी से कार्रवाई की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष टीम 24 सितंबर 2024 को UAE रवाना हुई। टीम ने विदेश मंत्रालय और UAE अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और आरोपी को सफलतापूर्वक न्याय के कटघरे में लाया। यादव ने कहा कि यह सफलता पंजाब पुलिस की आतंकवाद और संगठित अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति, उन्नत जांच क्षमताओं और वैश्विक पहुंच को दर्शाती है।
पन्नू और अन्य की धमकियां
उधर, खालिस्तान समर्थक तत्वों की धमकियां भी जारी हैं। इंदरजीत सिंह गोसल, जो पिछले साल कनाडा के एक हिंदू मंदिर पर हमले के आरोपी के रूप में पकड़ा गया था, जमानत पर रिहा होने के बाद वीडियो जारी कर गुरपतवंत सिंह पन्नू के समर्थन में दिल्ली को खालिस्तान बनाने का बयान दिया। पन्नू, जो अमेरिका में रहता है, ने वॉशिंगटन से एक वीडियो संबोधन में उन ‘सिख सैनिकों’ को 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोकेंगे। पन्नू ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी धमकी दी है। पन्नू के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

Also Read : एतवारपुर में राम मंदिर थीम पर बना 115 फीट ऊंचा पंडाल, आज दीपोत्सव के साथ मनेगी दिवाली