Palamu : पलामू जिला के मेदिनीनगर-पांकी मुख्य सड़क पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है।
मृतक की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के परशुराम खाप गांव निवासी विनोद राम के 28 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। पंकज मेदिनीनगर से फोर्थ ग्रेड की परीक्षा का फॉर्म भरकर घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पंकज की बाइक लेस्लीगंज की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक का हेलमेट फट गया और सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद शनिवार सुबह परिजन पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच पहुंचे। मामले की जांच अभी जारी है।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें