Patna : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है, लेकिन सत्र शुरू से ही हंगामे की भेंट चढ़ गया है। विपक्षी दल, विशेष रूप से महागठबंधन के विधायक, मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। आज भी विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।
पिछले चार दिनों से विपक्ष ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के खिलाफ सरकार पर हमला बोला हुआ है। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से सरकार गरीबों और कमजोर वर्गों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रच रही है। यह मामला बिहार हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। विपक्ष की मांग है कि इस मुद्दे पर सदन में विस्तृत चर्चा हो, लेकिन सरकार ने अब तक इस मांग को अनसुना किया है।
गुरुवार को विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ और सदन की मर्यादा तार-तार हो गई। आज, सत्र के अंतिम दिन, विपक्षी विधायकों ने एक बार फिर काले कपड़े पहनकर विधानसभा के बाहर नारेबाजी शुरू की। विधायकों का कहना है कि जब तक मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा नहीं होगी, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
Also Read : 11th JPSC में DSP की पाठशाला का दबदबा, 140 से ज्यादा छात्रों को मिली सफलता… देखें पूरी लिस्ट