बिहार : लॉकडाउन में फिल्म की शूटिंग करने के मामले में पूर्व सांसद समेत 61 पर प्राथमिकी

Joharlive Desk

सुपौल। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद फिल्म की शूटिंग करने के एक मामले में पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार समेत 61 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सुपौल के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस से संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से देश में लागू लॉकडाउन के बावजूद कटैया और रतौली गांव में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा रही है। मामले के सत्यापन के बाद उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने कटैया गांव स्थित पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान देखा गया कि वहां फिल्म की शूटिंग की जा रही है और लोगो की भीड़ जमा है। फिल्म की शूटिंग तत्काल रोक दी गयी और कैमरा और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में कटैया के अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार और 60 अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।