Patna : महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बढ़ते विवाद के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने 10 अक्टूबर को पटना में अपनी राज्य परिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। पार्टी को उम्मीद है कि इससे गठबंधन में सीटों का मुद्दा सुलझेगा।
CPI की मांग : 24 सीटों पर दावा
CPI के महासचिव डी. राजा ने मंगलवार को पटना पहुंचकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने 24 सीटों की सूची सौंपी, जहां पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन CPI को 6 से 8 सीटें दे सकता है। पिछली बार 2020 के चुनाव में CPI को 6 सीटें मिली थीं, जिनमें से 2 पर जीत हासिल की थी।
चुनाव की तैयारियां तेज
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में कराने की घोषणा की है। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। महागठबंधन में CPI, आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और अन्य वाम दलों के बीच बातचीत तेज हो गई है। डी. राजा ने कहा कि गठबंधन में आपसी विश्वास से ही सीट बंटवारा तय होगा।

Also Read : रिम्स की 61वीं शासी परिषद की बैठक शुरू, कई अहम फैसलों पर हो रही चर्चा
Also Read : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पहुंचे भारत, मुंबई में पीएम मोदी से हुई अहम मुलाकात