Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में अब तक 20 से 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी, लंबे समय से नक्सलियों का अभेद्य गढ़ मानी जाती है. जहां आज सुबह से डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों की संयुक्त कार्रवाई जारी है.
सूत्रों के अनुसार तड़के सुबह से शुरू हुई यह मुठभेड़ अभी भी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. ऑपरेशन को लेकर दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के एडीजी (नक्सल ऑप्स) विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज स्वयं पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
जानकारों का मानना है कि यदि ऑपरेशन इसी गति से सफल होता रहा, तो शाम तक इसे नक्सल विरोधी अभियान में एक ऐतिहासिक सफलता के रूप में गिना जाएगा. सुरक्षाबलों के बहादुर जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Also Read : पाकिस्तान की गोलीबारी में 6 नागरिकों की मौ’त, 20 से अधिक लोग जख्मी
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने लिखा – आतंकवाद को जड़ से खत्म करेंगे…
Also Read : हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख में बदलाव… जानें कब
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर झारखंड की सियासत में भी उठी सराहनाओं की लहर
Also Read : झारखंड में लू को लेकर जारी यलो अलर्ट
Also Read : सुबह 10 बजे होगी भारतीय सेना की कांफ्रेंस, 11 बजे कैबिनेट की बैठक
Also Read : जैश-लश्कर और हिज्बुल के ठिकाने तबाह, 90 आतंकवादी ढेर
Also Read : Big Breaking : पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (VIDEO)
Also Read : ओवैसी और राहुल गांधी ने दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रियाएं… जानें क्या-क्या बोला