Chaibasa : चाईबासा जिले के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध साल लकड़ी से लदा एक ट्रक जब्त किया है। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के बाद लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई शुक्रवार तड़के सोंगरा फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ललन उरांव के नेतृत्व में की गई। उन्हें गुरुवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र में लकड़ी की अवैध तस्करी हो रही है। सूचना पर तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर भेजा गया।
सुबह करीब 4 बजे टीम ने सोंगरा पंचायत के हेसाडीह के 23 बीट क्षेत्र में एक 10 चक्का ट्रक (JH02A 3261) को देखा, जिसमें साल की लकड़ी लादी जा रही थी। वन विभाग की टीम को देखकर ट्रक चालक, खलासी और लकड़ी माफिया भागने लगे। लगभग 8 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ट्रक को सड़क पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
ट्रक की तलाशी में साल की 50 से अधिक लकड़ियों के बोटे बरामद हुए। जब्त ट्रक और लकड़ी को चक्रधरपुर लाया गया, जहां जांच के बाद लकड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई।
रेंजर ललन उरांव ने बताया कि ट्रक हजारीबाग जिले से पंजीकृत है और ट्रक के चेसिस नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जाएगी। फिलहाल अज्ञात लकड़ी माफिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Also Read : जैश का टॉप कमांडर अब्दुल भारतीय हमले में ढेर, अमेरिका ने कहा ‘Thank you India’
Also Read : देश के 24 एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Also Read : रक्षा मंत्री आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक
Also Read : रांची में आर्मी इंटेलिजेंस और ATS का छापा, नकली यूनिफॉर्म जब्त
Also Read : IPL 2025 : करो या मरो की जंग में आज लखनऊ और आरसीबी आमने-सामने
Also Read : झारखंड में कूल मौसम को कहें अलविदा, कल से हीट वेव का येलो अलर्ट जारी