Patna : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक नियुक्ति (TRE-4) को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कही। उन्होंने बताया कि इस चरण में 26,000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी और अगले 4 से 5 दिनों में ये रिक्तियां BPSC को भेजी जाएंगी। अगर इसके बाद भी सीटें बचती हैं तो उन्हें TRE-5 में जोड़ा जाएगा।
STET 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी
- शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) की घोषणा भी की।
- ऑनलाइन आवेदन: 19 से 27 सितंबर 2025
- परीक्षा तिथि: 12 से 31 अक्टूबर 2025
- परिणाम घोषित: 16 नवंबर 2025
सीटें क्यों नहीं बढ़ाई गईं?
शिक्षक उम्मीदवार लगातार सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैकेंसी स्कूलों में विषयवार और छात्रों की संख्या के अनुसार ही तय की जाती है। उन्होंने कहा कि ये 26 हजार पद कम नहीं हैं। फिलहाल 2-3 जिलों का रोस्टर क्लियरेंस बचा है, जिसके बाद वैकेंसी BPSC को भेज दी जाएगी।
ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी दी जानकारी
शिक्षकों के अंतर-जिला तबादले को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी।
- 5 से 13 सितंबर तक आवेदन लिए गए
- 41,689 शिक्षकों ने आवेदन किया
- इनमें से लगभग 24,600 शिक्षकों का ट्रांसफर उनके चुने गए तीन जिलों में से किसी एक में हो गया है
- दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई
- करीब 17,000 शिक्षकों को अभी जिला आवंटित नहीं हुआ, इनसे 23 से 28 सितंबर के बीच फिर से विकल्प मांगा जाएगा
कैंडिडेट्स का प्रदर्शन और नाराजगी
TRE-4 के अभ्यर्थी 1.20 लाख पदों की बहाली की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
- 19 सितंबर को कैंडिडेट्स ने पटना कॉलेज से सीएम आवास तक मार्च निकाला
- पुलिस ने उन्हें जेपी गोलंबर पर रोक दिया
- बारिश के बीच अभ्यर्थी 3 घंटे तक धरने पर बैठे
- छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में कुछ छात्रों ने शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव से मुलाकात की
- इससे पहले, 9 सितंबर को भी सीएम आवास घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हुए थे
कैंडिडेट्स का कहना है कि बिहार में सरकारी नौकरी ही एकमात्र विकल्प है और सरकार को अपने 1.20 लाख पदों के वादे को पूरा करना चाहिए।
Also Read : बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आ’ग, समय रहते बड़ा हादसा टला