New Delhi : डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार ने देशभर के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार अब 10 लाख नागरिकों को फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ट्रेनिंग देगी, ताकि देश के हर कोने में डिजिटल स्किल्स का विस्तार हो सके. ये घोषणा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिवस के मौके पर की, जो दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “आज का भारत सिर्फ उपभोक्ता नहीं, तकनीक का निर्माता भी बन रहा है. इस बदलाव की शुरुआत गांव के भाइयों-बहनों की मदद से होगी.
𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐞 𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐀𝐫𝐭𝐢𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐥𝐥𝐢𝐠𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐭𝐫𝐚𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝟏𝟎 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐜𝐢𝐭𝐢𝐳𝐞𝐧𝐬
Electronics and IT Minister @AshwiniVaishnaw has announced that AI training will be provided to 10 lakh citizens in the country free of… pic.twitter.com/ACmUftgj8G
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 17, 2025
हर सेक्टर में काम का हिस्सा बन चुका है AI
अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ तकनीकी शब्द नहीं रहा, बल्कि आज यह हर सेक्टर में काम का हिस्सा बन चुका है – चाहे हेल्थ हो, खेती, शिक्षा या बिजनेस. ऐसे में सरकार चाहती है कि आम नागरिक, खासकर गांवों में रहने वाले युवा भी AI की ताकत को समझें और इसका इस्तेमाल करके रोजगार के नए रास्ते खोजें.
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए यह ट्रेनिंग दी जाएगी. CSC के विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) इस स्कीम में अहम भूमिका निभाएंगे. VLE को इस ट्रेनिंग में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वो अपने-अपने गांव में दूसरों को भी यह सिखा सकें.
सरकार की योजना है कि इस ट्रेनिंग के जरिए:
- युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलें.
- स्टार्टअप्स और ग्रामीण बिजनेस AI की मदद से आगे बढ़ें.
- देश का हर कोना डिजिटल रूप से सशक्त हो.
- ‘गेम-चेंजर साबित होगा सरकार का ये कदम’
कार्यक्रम में मौजूद राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने भी इस कदम को गेम-चेंजर बताया. उन्होंने कहा, “10 साल पहले डिजिटल इंडिया एक सपना था, आज वो हकीकत बन चुका है। अब अगला कदम है AI जैसे नए टूल्स को गांव तक पहुंचाना.”
इस स्कीम के तहत ट्रेनिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दी जाएगी. सरकार जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और कोर्स स्ट्रक्चर की जानकारी जारी करेगी. ऐसे में अगर आप भी टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं और भविष्य की स्किल्स सीखना चाहते हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं.
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं