सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ तीन माओवादी गिरफ्तार

चाईबासा: पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सली शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, धमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में 15 मार्च को सूचना मिली कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र ग्राम रेला पराल, रायरोवा के आस-पास जंगली क्षेत्र में भाकपा माओवादी का एक दस्ता भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित किया गया.

सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 16 मार्च को ग्राम रेला पराल एवं रायरोवा के समीप पंचलताबुरू जंगल क्षेत्र में भ्रमणशील नक्सली दस्ता के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया एवं उनकी निशानदेही पर एक 303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य सामग्री एक नक्सल डम्प से बरामद किया गया. वहीं बरामद विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से यथा स्थान बम निरोधक दस्ता के मदद से विनिष्ट किया गया है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में रोहित पदम, युलिप जोजो और बासु बाहंदा शामिल हैं. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अलग अलग थाने में अलग अलग मामले दर्ज हैं.

क्या हुआ बरामद

1. 303 राइफल-01 नग

2. 303 मैगजीन 01 नग

3. 303 जिन्दा कारतूस-87 राउंड

4. 303 चार्जर-11 नग

5. विस्फोटक 60 किलोग्राम (लगभग)

6. अमोनियम नाइट्रेट (यूरिया)- 150 किलोग्राम (लगभग)

7. सिरिंज मैकेनिज्म- 197 नग

8. तीर बम-27 नग

9. पाइप बम (05 किग्रा)- 04 नग