Patna : भोजपुरी सिनेमा और संगीत जगत के चर्चित गायक रितेश पांडे ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की। रितेश पांडे ने स्पष्ट किया कि किसी राजनीतिक दल से सक्रिय रूप से जुड़कर काम करना उनके लिए संभव नहीं है। गौरतलब है कि रितेश पांडे ने हाल ही में करगहर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे।
सोशल मीडिया पोस्ट में कही ये बात
अपने पोस्ट में रितेश पांडे ने लिखा कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते उन्होंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। उन्होंने कहा कि परिणाम अनुकूल नहीं रहे, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि उन्होंने ईमानदारी से अपना दायित्व निभाया। उन्होंने आगे लिखा कि अब वे उसी कार्य के माध्यम से लोगों की सेवा जारी रखना चाहते हैं, जिससे जनता ने एक साधारण किसान परिवार के बेटे को इतना प्यार, सम्मान और पहचान दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहते हुए यह कार्य करना उनके लिए कठिन है, इसलिए वे जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया,परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया
खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है जिससे आप…— Ritesh Pandey (@riteshpandeyrp) January 12, 2026
समर्थकों से समझदारी की अपील
रितेश पांडे ने अपने संदेश में कम शब्दों में अपनी बात रखने की बात कहते हुए अपने समर्थकों से उन्हें समझने की अपील की। उनके इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक और भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है।
Also Read : राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में झारखंड टीम बनी ओवरऑल चैंपियन


