बेरमो पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, 44 हजार वसूला जुर्माना

बोकारो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदुस्तान पुल में ट्रैफिक थाना प्रभारी सहानी उरांव की देखरेख में चेकिंग अभियान चलाया गया. बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक के आदेश पर चे​किंग अभियान चलाया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी के अलावा संजय सिंह, किशोर उरांव और अभिषेक कुमार ने कई गाड़ियों को जांच के दौरान कागजात समेत अन्य चीजों में गलती पकड़ी हैं. इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों में सभी तरह के दस्तावेज जांच किए गए. वहीं, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के निर्देश भी दिए गए.

थाना इंचार्ज सहानी उरांव ने बताया कि समय-समय पर जगह-जगह नाका लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की जाती है. बताया कि आज ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए. जिनमें कुल 44 हजार का चालान काटा गया और कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाएगा और जांच में कागजात सहित हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसलिए लोग हेलमेट के साथ सड़क पर उतरे और अपने कागजात दुरुस्त रखें.

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट का सफर हुआ महंगा, एयरलाइन कंपनियों ने किराये में किया इजाफा