Hazaribagh : हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित वेल्स ग्राउंड, जिसे अब संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस स्टेडियम को जल्द ही BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से मान्यता मिल सकती है। गुरुवार को BCCI की तीन सदस्यीय टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण किया।
इस टीम में BCCI के ऑपरेशनल डिप्टी मैनेजर अमित सिद्धेश्वर, जेएसी (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के अधिकारी राजू कुमार और JSE के प्रतिनिधि राजेश वर्मा शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने मैदान की स्थिति, ड्रेसिंग रूम, बाथरूम, होटल में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था और भोजन की सुविधा का बारीकी से जायजा लिया।
टीम ने कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई और कहा कि स्टेडियम को BCCI से मान्यता दिलाने के लिए आगे भी कई स्तरों पर जांच की जाएगी। अगर सभी मानक पूरे होते हैं, तो इस स्टेडियम को बीसीसीआई की मैच कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है, जिससे यहां राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव होगा।
निरीक्षण के समय हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष चौधरी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। यह पहल हजारीबाग के युवाओं के लिए बड़े अवसरों के द्वार खोल सकती है और जिले को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिला सकती है।
Also Read : नालों की सफाई को लेकर टाटा स्टील UISL और मानगो नगर निगम आमने-सामने, लोगों की परेशानी बढ़ी