Johar Live Desk : अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कंपनी के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दे दी है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया भी RCom के लोन को फ्रॉड करार दे चुके हैं।
शेयरों में भारी गिरावट
इस खबर के बाद RCom के शेयरों में 2.8% की गिरावट आई और यह BSE पर 1.39 रुपये पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर 1.33 रुपये के करीब है। कंपनी को 2 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा का पत्र मिला, जिसमें लोन अकाउंट को फ्रॉड बताया गया।
कंपनी का पक्ष
RCom ने कहा कि वह पहले से ही कॉरपोरेट दिवाला प्रक्रिया (CIRP) से गुजर रही है। क्रेडिटर्स ने समाधान योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन इसे NCLT की मंजूरी का इंतजार है। कंपनी ने यह भी कहा कि अनिल अंबानी का रोजमर्रा के कामों में कोई रोल नहीं था। वे 2006 से 2019 तक सिर्फ नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे।
कानूनी और वित्तीय संकट
अनिल अंबानी पहले से कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उनकी कई कंपनियां बिक चुकी हैं या दिवालिया प्रक्रिया में हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 50 कंपनियां और 25 लोग जांच के दायरे में आए। कभी भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार अनिल अंबानी का कारोबारी साम्राज्य अब लगभग खत्म हो चुका है।
Also Read : न्यूजीलैंड के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने तोड़ा संन्यास, समोआ के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर