Muzaffarpur : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर बिहार के श्रद्धालुओं को अपने प्रवचनों से लाभान्वित करने आ रहे हैं. वे आज यानी मंगलवार से बुधवार तक दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर में रहेंगे, जहां वे श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ में शामिल होंगे और प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रवचन देंगे. यह विशाल आयोजन राधानगर पताही चौसीमा, मधुबनी फोरलेन के समीप किया जा रहा है. आयोजकों द्वारा प्रवचन हेतु वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गई है ताकि मौसम की मार से कार्यक्रम बाधित न हो.
कलश यात्रा से हुआ यज्ञ का शुभारंभ
इस 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें 1100 कन्याओं ने भाग लिया. मधुबनी पोखर में गंगाजल से जलबोझी के बाद कन्याएं यज्ञस्थल पहुंचीं, जहां वाराणसी से आए आचार्यों ने विधिवत कलश स्थापन कराया. कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष कुश मिश्रा ने जानकारी दी कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था की गई है. नगर निगम द्वारा मोबाइल शौचालय, पानी की टंकी और कई नल लगाए गए हैं.
23 से 27 मई तक अनिरुद्धाचार्य का प्रवचन
बाबा बागेश्वर के प्रवचनों के बाद 23 मई से 27 मई तक अनिरुद्धाचार्य महाराज का प्रवचन कार्यक्रम चलेगा. 23 मई को यज्ञस्थल पर सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं 28 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है. जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, साथ ही यूट्यूब के माध्यम से भी प्रवचन घर बैठे सुने जा सकेंगे.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज, दोनों संतों के प्रवचन सुनने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. माना जा रहा है कि इन दिनों मुजफ्फरपुर श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बन जाएगा.
Also Read : बिहार के 17 वर्षीय रामजी राज ने NASA की वेबसाइट में खोजी साइबर खामी