Sheikhpura : शेखपुरा जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ऑटो और ट्रक की सीधी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग बेतरह जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नालंदा के पावापुरी रेफर किया गया है। यह दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र के एकसारी बीघा और कंबलगढ़ गांव के बीच शेखपुरा-सिकंदरा हाईवे पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे और हादसे के बाद कई लोग सड़क पर छिटककर गिर पड़े, जिससे मौके पर ही कई की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय दोनों वाहनों की रफ्तार 70–80 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी। टक्कर के बाद सड़क पर शव बिखर गए। मरने वालों में मां-बेटे और दादी-पोती भी शामिल हैं। मृतकों में टुनटुन यादव की पत्नी आशा देवी उर्फ सीमा देवी (56), उनका बेटा राहुल कुमार और धमसेना गांव के राजकुमार साव की शिनाख्त हो चुकी है। बाकी मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
एक जख्मी यात्री ने मीडिया को बताया कि हादसा इतनी अचानक हुआ कि किसी को समझने का मौका नहीं मिला। ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां थीं। टक्कर लगते ही पांच लोग ऑटो से छिटककर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कई लोग वाहन में फंसे रह गए। चश्मदीदों के अनुसार, ऑटो रॉन्ग साइड से आ रहा था और ठीक उससे पहले एक पिकअप ने उसे ओवरटेक किया था, संभवतः इसी कारण चालक सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख पाया। अधिक रफ्तार होने की वजह से कोई भी वाहन संभल नहीं पाया और जोरदार टक्कर हो गई। ऑटो चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई, जिसका शरीर स्टीयरिंग में फंस गया था।

हादसे में जिन छह लोगों की मौत हुई, उनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। मरने वालों में 22 वर्षीय राहुल भी है, जो अपनी कैंसर पीड़ित मां को इलाज के लिए पटना के IGIMS ले जा रहा था। दोनों की इस हादसे में जान चली गई। वहीं करंडे थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के महेंद्र मांझी की पत्नी अहिल्या देवी (62) और उनकी पोती निशा कुमारी (17) की भी मौके पर मौत हो गई। निशा की बहन प्रिया घायल है और उसका इलाज पावापुरी में चल रहा है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो का आगे का हिस्सा ट्रक में घुस गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और सड़क पर फैले शवों को हटाया।
शेखपुरा अपर थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि खाली ट्रक शेखपुरा से पटना जा रहा था, जबकि ऑटो चेवाड़ा की दिशा से आ रहा था। दोनों की टक्कर में छह लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Also Read : 20 लाख की फिरौती के लिए युवक का अपहरण, रांची पुलिस की तेज कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार

