Madhubani : बिहार में बुधवार सुबह नकाबपोश अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के ATM को लूटने की कोशिश की, लेकिन बैंक कर्मचारियों की सतर्कता और साहस के चलते वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। यह घटना मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के पास स्थित ATM में सुबह करीब 10:10 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार बैंक के दो कर्मचारी ATM में तीन लाख रुपये नकदी डालने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने ATM का आधा शटर बंद कर कैश डालने की प्रक्रिया शुरू की, एक नकाबपोश युवक तेजी से आया और शटर उठाकर अंदर घुसने की कोशिश की। उसके पीछे अन्य हथियारबंद साथी भी पहुंच गए, जिन्होंने चेहरे पर नकाब पहन रखा था।
बैंक कर्मचारियों ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का विरोध किया। इस दौरान ATM का शीशे का दरवाजा टूट गया। दरवाजा टूटने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार सतर्क हो गए और मौके पर पहुंचे। भीड़ जुटती देख अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
वारदात की फैली खबर के बाद DSP अमित कुमार और बेनीपट्टी थानेदार शिवशरण साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Also Read : CM हेमंत सोरेन पहुंचे जमशेदपुर, दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से करेंगे मुलाकात