Giridih : गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप ऑनर मोहम्मद शाहिद से लूट की कोशिश की गई। यह वारदात थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर, जामा मस्जिद के पास हुई। शाहिद स्कूटी से घर लौट रहे थे, उनके कंधे पर गहनों और नकदी से भरा बैग था। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बैग छीनने की कोशिश की। तीन बदमाशों के हाथों में पिस्टल थी।
शाहिद के शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़े। इसी दौरान उनके भाई मोहम्मद माजिद रजा भी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों का विरोध किया। बदमाशों ने माजिद के सिर पर देशी कट्टे की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों की भीड़ बढ़ती देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि लूट की कोशिश नाकाम रही। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि लूट की कोशिश विफल रही। पुलिस मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया गया है। बता दे कि ये वारदात बीते रात की है।
Also Read : विराट कोहली के संन्यास पर जावेद अख्तर का बड़ा बयान,कहा: “फैसले पर पुनर्विचार करें “