Patna : बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमला किया। इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के डीजीपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार, चुनाव आयोग ने साफ किया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं होगी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तीन बजे तक 53.77% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत डाले। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान केंद्रों पर अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है।
कांग्रेस के ईवीएम खराब होने के आरोप खारिज
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि 10 जिलों में खराब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) भेजी गई हैं। इस पर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि पहले चरण के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।

Also Read : महेंद्र सिंह धोनी IPL 2026 में खेलेंगे, CSK के CEO ने की पुष्टि
Also Read : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की कार पर फेंके चप्पल, लगे “मुर्दाबाद” के नारे
Also Read : दामोदर नदी में डूबे छह युवक, चार के श’व बरामद, दो की जारी तलाश

