Jamshedpur: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में स्थित ओल्ड पुरुलिया रोड के नूर कॉलोनी स्थित कैनरा बैंक एटीएम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो ग्राहकों के एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के कुछ ही मिनटों बाद उनके खातों से लाखों रुपये की निकासी कर ली गई।
पहली घटना 12 अक्टूबर की शाम को हुई। मोहम्मद आमिर अंसारी पैसे निकालने पहुंचे थे, तभी उनका कार्ड मशीन में फंस गया। कुछ देर बाद उनके खाते से 17 हजार रुपये की अनधिकृत निकासी हो गई। उन्होंने तुरंत बैंक शाखा में शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी घटना 13 अक्टूबर को घटी। आरिफ इकबाल का कार्ड भी उसी एटीएम में फंस गया और कुछ ही देर में उनके खाते से 2 लाख 17 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर पूरी जांच और राशि वापसी की मांग की है।

बैंक प्रबंधन ने दोनों शिकायतें मिलने की पुष्टि की है और बताया है कि सीसीटीवी फुटेज और ट्रांजैक्शन डेटा की जांच की जा रही है। बैंक ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नियमित सीसीटीवी जांच, तकनीकी निगरानी और सुरक्षा गार्ड की तैनाती जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Also read:बैंक खाते से उड़ा लिए थे 10.75 लाख, गुमला पुलिस ने मणिपुर से आरोपी को दबोचा