Asian Boxing Championships: पूजा रानी को लगातार दूसरा स्वर्ण पदक, मैरीकॉम को रजत पदक से करना पड़ा संतोष

मैरीकॉम

दुबई: गत चैम्पियन पूजा रानी (75 किग्रा) ने शानदार जीत से लगातार दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहीं लालबुतसाही (64 किग्रा) को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में हारने के बाद में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी पूजा बाई और वॉकओवर मिलने के बाद टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेल रही थीं और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बूते उज्बेकिस्तान की मावुलडा मोवलोनोवा को पराजित किया. एक मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने से उन्हें 10,000 डॉलर की इनामी राशि मिल. उनकी प्रतिद्वंद्वी के बाद उनके तेजी का कोई जवाब नहीं था.

इससे पहले मैरीकॉम ने अपने से 11 साल कम उम्र की मुक्केबाज के खिलाफ ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में तेज तर्रार जवाबी हमलों से अच्छी शुरुआत की. कजाखस्तान की मुक्केबाज ने हालांकि दूसरे दौर में दमदार खेल दिखाया और 38 वर्षीय भारतीय के जबड़े पर सटीक मुक्का लगाने में सफल रही.

आखिरी तीन मिनट में मैरीकॉम ने वापसी की, लेकिन वह जजों को प्रभावित नहीं कर सकी.
आज गत चैम्पियन अमित पंघल (52 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) पुरुषों के स्वर्ण पदक मुकाबले खेलेंगे.