रामगढ़ पहुंचे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, कलर प्रेजेंटेशन परेड का खुले जीप से किया निरीक्षण

JoharLive Team

रांची । देश के सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत बुधवार की सुबह ठीक 9 बजे सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर स्थित किला हरि ड्रील स्क्वायर पहुंचे। उन्होंने सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर नरेंद्र चराग की अगुवाई में आयोजित कलर प्रेजेंटेशन परेड का खुले जीप से निरीक्षण किया, और परेड की सलामी ली। झमाझम बारिश के बीच सेना प्रमुख विपिन रावत ने सैन्य परंपरा के साथ रेजिमेंट के नए निशान का विधिवत आदान-प्रदान किया। सेना प्रमुख जनरल रावत दो दिनों तक पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में रहेंगे। इस दौरान वे कई सैन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बुधवार को झारखंड पहुंचे हैं। यहां वे दो दिनों तक सैन्‍य अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वे पंजाब रेजिमेंट के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत करने रामगढ़ जाएंगे। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत के साथ कई बड़े सैन्‍य अधिकारी भी झारखंड आ रहे हैं। जनरल रावत बुधवार को रामगढ़ में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर को नया झंडा सौंपेंगे। दो दिनों के झारखंड दौरे पर वे सैनिक प्रशिक्षण केंद्र पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित कई सैन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सेना प्रमुख के साथ दिल्ली सेना मुख्यालय से कई वरीय सैन्य अधिकारी सहित कर्नल ऑफ द पंजाब रेजिमेंट भी रामगढ़ पहुंच रहे हैं। सेना प्रमुख जनरल रावत बुधवार की सुबह सबसे पहले पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के ऐतिहासिक युद्ध स्मारक में जाकर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा सेना प्रमुख पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के प्रशिक्षित जवानों के परेड की सलामी लेंगे। पंजाब रेजिमेंट के नए झंडे का आदान-प्रदान भी करेंगे। पहली बार रामगढ़ पहुंच रहे सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत के स्वागत के लिए पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में व्यापक तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।