Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर किए गए दावों के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में स्पष्ट बयान देने की मांग की है। ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध को रोका था। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच विमान गिराए गए थे और व्यापार समझौता तभी होगा जब युद्धविराम होगा।
#WATCH | Delhi | On US President Donald Trump’s statement that five fighter jets were shot down during India-Pakistan tensions, Congress MP Jairam Ramesh says, “Since May 10 till today, US President Donald Trump has repeated two things for 24 times first, he stopped the war… pic.twitter.com/PnLZJQjfjM
— ANI (@ANI) July 19, 2025
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप बार-बार दावा कर रहे हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत-पाकिस्तान में युद्ध टाला गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि क्या ट्रंप के ये दावे सही हैं और यदि नहीं, तो अब तक चुप्पी क्यों? रमेश ने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच पहले “हाउडी मोदी” और “नमस्ते ट्रंप” जैसे कार्यक्रमों के जरिए करीबी रिश्ते दिखाए गए थे, इसलिए अब मोदी को ट्रंप के बयानों पर जवाब देना चाहिए।
गौरतलब है कि भारत पहले ही साफ कर चुका है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों के डीजीएमओ (सेना के संचालन महानिदेशक) के बीच बातचीत के बाद हुई थी, न कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से। कांग्रेस ने मांग की है कि मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा और राज्यसभा में ट्रंप के दावों पर स्पष्ट रूप से अपनी बात रखें।
Also Read : दो साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, आठ मोबाइल और सिम कार्ड बरामद
Also Read : झामुमो के नगर अध्यक्ष मुन्ना खान का निधन, MLA बोले – उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति