Jamui : बिहार सरकार द्वारा संचालित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला (जमुई) में कक्षा 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस बार कुल 103 रिक्त सीटों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं biharsimultala.com पर 17 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी जिलों के छात्र कर सकते हैं आवेदन
बिहार के किसी भी जिले के छात्र इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। नामांकन विषयवार (विज्ञान, वाणिज्य) और आरक्षण कोटि के अनुसार किया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे?
- मैट्रिक सर्टिफिकेट और अंक पत्र (जन्मतिथि प्रमाण के लिए)
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST)
- क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (EBC/BC)
- EWS प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- महिला अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र पिता के नाम से होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क और भुगतान प्रक्रिया
- सामान्य, EBC, BC के लिए शुल्क: ₹960
- SC, ST और दिव्यांगों के लिए: ₹760
भुगतान ऑनलाइन माध्यम (UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड) से किया जा सकता है। भुगतान कटने के 24 घंटे बाद तक राशि की स्थिति ज़रूर जांच लें।
परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा OMR आधारित और वस्तुनिष्ठ (Objective) होगी
- कुल प्रश्न: 120 (1 अंक प्रत्येक)
- नकारात्मक अंक नहीं
- समय: 2 घंटे + 15 मिनट कूल ऑफ टाइम
- पाठ्यक्रम: कक्षा 10 स्तर
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें