शांति समिति की बैठक में अपील, भाईचारा के साथ मनाएं त्योहार

पेटरवार : तेनुघाट ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी लोग मिलकर एक दूसरे के साथ मनाए. इस बात का ध्यान रखें कि कहीं किसी प्रकार का उपद्रव ना हो. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं से अलगत कराए. उन्होंने कहा कि रोकथाम के लिए सुझाव भी दे. शांति समिति से उन्होंने कहा कि  सरकार और वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश और गाइडलाइन मिलते ही उन्हें अवगत करा दिया जाएगा. दुर्गा पूजा समिति के सभी अध्यक्ष व सचिव को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंडालों में उचित व्यवस्था करें और सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएं. इसके अलावा 10-10 वालेंटियर की सूची थाना को दें ताकि सभी वालेंटियर से थाना सीधे संपर्क कर सके. इस मौके पर सीए प्रशांत कुमार, अनिल टुडू, नारायण प्रजापति, संतोष श्रीवास्तव, अजय प्रजापति, श्रीराम हेंब्रम, रहमतुन निशा, सीताराम सोरेन, राजेश कुमार सहित सैकड़ों मौजूद थे.

इसे भी पढ़े – बीसीसीएल के एरिया 9 कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी