Govindpur : शेषनगर और बालाजी नगर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने इलाके में घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया। साथ ही उन्होंने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया।
डॉ. परितोष ने बताया कि हर साल इस क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिलते हैं, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी है। उन्होंने जिला मलेरिया विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग सिर्फ दिखावे के लिए काम करता है और अधिकारी मैदान में नहीं उतरते।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय कंपनियां सिर्फ अखबारों में फोटो छपवाने के लिए सक्रिय होती हैं, जबकि पूरे गोविंदपुर क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है। इस अभियान में संजय सिंह, निकेश सिंह, दिनेश सिंह, प्रशांत चौधरी, महेंद्र कुमार और महेंद्र ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई।
Also Read : इंदौर बना फिर एक बार देश का सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति ने दिए पुरस्कार
Also Read : अमरनाथ यात्रा भारी बारिश के कारण स्थगित, कितने दिनों के लिए… जानें
Also Read : जनता की हर समस्या का समाधान समय पर होगा : कल्पना सोरेन
Also Read : बांग्लादेश ने सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को तोड़ने का फैसला रोका
Also Read : ‘बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल