Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले में बालश्रम रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स ने मंगलवार को चांडिल थाना पुलिस के सहयोग से काण्डरबेरा चौक के होटल और ढाबों में छापेमारी की। इस दौरान कई नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पाया गया और उन्हें सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
छापेमारी गोपाल गोराई का होटल, बोडे हेम्ब्रम, सरोजानंद मुर्मू और जगदीश होटल में की गई, जहाँ कुल पाँच किशोरों को मुक्त कराया गया। टास्क फोर्स ने होटल संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
इस कार्रवाई में बाल कल्याण समिति के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर, बीना रानी महतो, पद्मा गोराई, चाइल्ड हेल्पलाइन की कोऑर्डिनेटर कविता मिश्रा, समीर महतो, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय, डालसा के सुखरंजन एवं बिट्टू प्रजापति, आसनबनी मुखिया विदु मुर्मू और चांडिल थाना पुलिस शामिल थे।
Also read: बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर चार्जशीट, जांच में आरोप पाया गया सत्य