Begusarai : बेगूसराय के अमरपुर गांव निवासी सेना के जवान सुजीत कुमार जम्मू और कश्मीर में शहीद हो गए. 2001 में भारतीय सेना में सिपाही के तौर पर भर्ती होने वाले सुजीत कुमार पठानकोट में जॉइंट कमिश्नर ऑफिसर के पद पर तैनात थे. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बेगूसराय पहुंचेगा.
मिली जानकारी के अनुसार सेना का ट्रक जम्मू और कश्मीर में 700 फीट गहरे खाई में गिर गया था. जिसमें तीन सैनिक शहीद हो गए. इन शहीदों में से एक सुजीत कुमार थे. उनकी शहादत की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, घर में मातम का माहौल छा गया. परिवार के सदस्य रो-रो कर बुरी तरह से परेशान हो गए हैं.
सुजीत कुमार के परिवार में उनकी पत्नी सिंधु देवी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनकी एक बेटी संध्या कुमारी पटना में सेना में भर्ती के लिए NDA की तैयारी कर रही हैं. शहीद सुजीत के परिवार में तीन बहनें और चार भाई हैं. सुजीत कुमार की शहादत ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है और उनके योगदान को याद करते हुए लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
Also Read : दुकान में घुसकर मालिक को मार दी गोली, CCTV में कैद वारदात… देखें VIDEO
Also Read : शादी की खुशियों के बीच आई एक मनहूस खबर
Also Read : बहन की डोली से पहले उठी भाइयों की अर्थी
Also Read : DC vs SRH : आज रात सजेगी क्रिकेट की महफिल हैदराबाद में, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : ज’लकर म’र गए एक ही परिवार के छह लोग… जानिए कैसे
Also Read : इवेंट के नाम पर धोखा, लड़कियों को जबरन दूसरी जगह ले जाने का आरोप
Also Read : झारखंड में बारिश और आंधी से गर्मी पर ब्रेक
Also Read : आगजनी के बाद लातेहार पहुंचे जोनल IG सुनील भास्कर, लिया जायजा
Also Read : तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौ’त