Patna : पटना में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। मंगलवार सुबह जानीपुर इलाके में एक एनकाउंटर हुआ, जिसमें अपराधी दीपक कुमार के पैर में गोली लग गई। पुलिस के अनुसार, दीपक को इलाज के लिए पहले एम्स और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया है।
क्या है मामला?
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को जानीपुर में फायरिंग और लूट की घटना हुई थी, जिसमें चेन और मोबाइल फोन लूटे गए थे। इस मामले में जांच के दौरान दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने लूट का सामान एक जगह छिपाकर रखा है। पुलिस जब दीपक के साथ लूट का सामान बरामद करने गई, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली दीपक के पैर में लगी।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Also Read : ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात, यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर शांति की उम्मीद
Also Read : रामगढ़ में पीएसएमई कंपनी के बाहर फा’यरिंग, धमकी भरा पर्चा छोड़ भागे अपराधी
Also Read : PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को गले लगाकर दी बधाई, शानदार उपलब्धि को सराहा