बोकारो: बिहार प्रशासनिक सेवा की 67वीं परीक्षा में तीसरा स्थान पाकर अंकिता ने बोकारो जिला के बेरमो कोयलांचल का नाम रोशन किया है. बेरमो प्रखंड अंतर्गत चलकरी कॉलोनी निवासी विनोद चौधरी की पुत्री अंकिता चौधरी बीपीएससी की परीक्षा पास कर गई है. उसके पिता विनोद चौधरी वर्तमान में धनबाद के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. वहीं उसकी मां सुचिता चौधरी हाउस वाइफ है. अंकिता की प्रारंभिक पढ़ाई बेरमो के बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल से हुई है. बोकारो स्टील सिटी से इंटरमीडिएट करने के बाद एग्रीकल्चर और एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट है.
सफलता के लिए अनुशासन जरूरी
पिता विनोद चौधरी ने बताया कि अंकिता बचपन से पढ़ाई में काफी लगनशील थी. अंकिता ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ परिवार के सभी सदस्यों को दिया. इस संबंध में अंकिता चौधरी ने कहा कि पहली बार में ही इस परीक्षा को क्रैक किया है. अभी और आगे की ऊंचाई तय करना बाकी है. सफलता पर अंकिता ने कहा कि लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी. मैंने कहीं कोचिंग नहीं किया. हां कुछ सोशल मीडिया से हेल्प जरुर लिया है. उसने बताया कि सफलता के लिए अनुशासन सबसे पहले जरूरी है. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से कहा कि शांत दिमाग से पढ़ाई को फोकस करें तो किसी भी परीक्षा में सफलता पा सकते हैं. मैंने सेवा भाव को देखते हुए पढ़ाई को लक्षित किया था. कृषि एवं महिलाओं के कल्याण को लेकर काम करूंगी. लोगों को सही न्याय दे सकूं यहीं प्रयास रहेगा.