Tandwa (Kurhapatara): आम्रपाली क्षेत्र के कुरहापतरा गांव में मंगलवार को विस्थापित रैयतों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुकेश यादव ने की और संचालन उज्ज्वल कुमार दास ने किया। बैठक में गांव में आई नई कंपनियों बीएलए और कलिंगा के खिलाफ नाराजगी जताई गई और विस्थापितों को रोजगार देने की मांग की गई।
बैठक में मुकेश यादव ने कहा कि अगर कंपनियों ने विस्थापितों से बात नहीं की और रोजगार नहीं दिया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उज्ज्वल दास ने कहा कि गांव के हर घर के बेरोजगार युवकों को काम देना होगा, और किसी को दलाली करने नहीं दी जाएगी।
रितेश चौधरी ने आरोप लगाया कि कलिंगा कंपनी बहुत कम रेट में टेंडर लेकर आई है, जो यहां के लोगों का शोषण करना चाहती है। उन्होंने कंपनी को काम छोड़कर वापस जाने की मांग की।

वक्ताओं ने शिवपुर ट्रांसपोर्टिंग में रैयतों को शामिल करने और सभी ट्रक मालिकों को संचालन की सुविधा देने की बात कही।
बैठक में राजेश्वर नारायण दास, उमेश यादव, किशन यादव, करणवीर सिंह, आदित्य वर्मा, और अन्य कई रैयत मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक विस्थापितों को रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक विरोध जारी रहेगा।
Also Read : एम्स देवघर का छठा स्थापना दिवस, राज्यपाल ने कहा – सेवा और संकल्प का उत्सव
Also Read : जेल में HIV संक्रमण मामला, झारखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल…

 

