… और अचानक औचक निरीक्षण में पहुंच गए ट्रैफिक एसपी, फिर शुरू हुई कार्रवाई

रांची : राजधानी की सड़कों पर यातायात संधारण के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक यातायात ने करीब 12 बजे बिरसा चौक यातायात का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान पाया गया कि पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी के द्वारा यातायात का संधारण सही ढंग से नहीं किया जा रहा था. इलाके में यातायात बाधित हो रही थी. जिसके बाद पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें: गया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जीतन राम मांझी, पार्टी ने की घोषणा